गणपति बप्पा मोरया की गूंज

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 11:42 PM (IST)
गणपति बप्पा मोरया की गूंज

बहराइच : गणेश महोत्सव का पर्व शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शाम को आरती में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

शहर के ब्राह्माणीपुरा में गणेशपूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। नित्य पूजा व आरती में भक्तों का तांता उमड़ रहा है। महाराष्ट्र से मंगाई गई भगवान गणेश की प्रतिमा पर लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मथुरा वृंदावन के कलाकार हर रोज दिन में रामलीला व रात में रासलीला का प्रस्तुतीकरण कर रहे हैं। प्रबंधक जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि रात्रि में आरती के बाद प्रसाद वितरण, भगवान गणेश की आरती के पत्रक भक्तों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आरती के अवसर पर राधा रमन यज्ञसैनी, मुनेश्वर जायसवाल, पंकज, अखिल, अभय, सावन, संदीप, मनु, निशीध द्विवेदी, शिवम गुप्ता, जगदम्बा सोनी, शशिकांत, धनंजय, संजय, बंबइया बंधु सहित अन्य मौजूद रहे। कैसरगंज संवादसूत्र के अनुसार क्षेत्र में गणेश पूजन महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूरे कस्बे में गणेश पूजन की धूम है। श्रीगणेश जी का पुष्पों द्वारा श्रृंगार किया गया तथा सुंदरकांड पाठ भी भक्तगणों द्वारा प्रस्तुत किया गया। ऊं नम: शिवाय जाप एवं संगीतमय श्रीगणपति जी की आराधना बाल गणेशों द्वारा की गई। वरिष्ठ सेवादार पं.शिवशंकर पाठक ने बताया कि एक सितंबर को श्रीगणेश जी का पूजन 501 दीपकों द्वारा महाआरती एवं लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा। दो सितंबर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। तीन सितंबर को श्रीगणेश जी की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।

chat bot
आपका साथी