प्रमुख सचिव के दरबार में पहुंचा कोटेदार की अभद्रता का मामला

बहराइच : रिसिया ब्लॉक के डिहवा ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रमुख सचिव रसद खाद्य मंत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:17 PM (IST)
प्रमुख सचिव के दरबार में पहुंचा कोटेदार की अभद्रता का मामला
प्रमुख सचिव के दरबार में पहुंचा कोटेदार की अभद्रता का मामला

बहराइच : रिसिया ब्लॉक के डिहवा ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रमुख सचिव रसद खाद्य मंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। शिकायती पत्र में उल्लेख है कि डिहवा गांव का कोटा गांव से डेढ़ किलोमीटर दूसरे कोटेदार के यहां बनाया गया था। आरोप है कि अक्सर कोटेदार द्वारा घटतौली व अभद्रता की जाती रही है इसकी शिकायत ग्रामीण करते रहें है। हाल ही में कोटेदार की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने कोटा आवंटन के लिए चुनाव कराने की मांग की हैं। ग्रामीणों का आरोप है निजी स्वार्थवश जिम्मेंदार मृतक कोटेदार के पुत्र को पुन: कोटा आंवटन की साजिश रच रहें है।

डिहवा गांव निवासी सरीफुन, आसिमा बानों, शकीना, ननकई, कमाल, मुन्ना, आलिया, चंद्रावती, श्यामकली, शांती, कुसुमा समेत दर्जनों अंत्योदय कार्ड धारकों ने प्रमुख सचिव, रसद खाद्य मंत्री को शिकायती पत्र के साथ शपथ पत्र भेजा है। ग्रामीणों का आरोप है कि डिहवा का कोटा दूर होने के चलते ग्रामीण महिलाओं को खाद्यान्न लाने में परेशानियों का सामना कर पड़ता रहा है। आरोप है कि कोटेदार अक्सर घटतौली करता रहा है। विरोध करने पर कोटेदार पुत्र द्वारा अभद्रता कर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि कोटेदार लल्लन उर्फ शाकिर की हाल ही मौत हो गई। इससे कोटे का चयन पुन: होना है। आरोप है कि मृतक कोटेदार के पुत्र को साजिश के तहत कोटा देने की तैयारी चल रही है। ग्रामीणों ने कोटा आवंटन के लिए चुनाव कराने की मांग की हैं। शासनादेश के अनुसार मृतक आश्रित को कोटा आवंटन का प्राविधान है। अगर ग्रामीण कोटेदार से असंतुष्ट है तो खुली बैठक कराकर कोटा आवंटन की कार्रवाई कराई जाएगी। मामले में नियमानुसार जो भी कार्रवाई ग्रामीणों के हित होगी उस पर विचार किया जाएगा। माला श्रीवास्तव, डीएम बहराइच

chat bot
आपका साथी