कोरोना से व्यापारी की मौत, 39 मिले पॉजिटिव

अब तक छह की हो चुकी है मौत 476 संक्रमितों की पहुंची संख्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 11:27 PM (IST)
कोरोना से व्यापारी की मौत, 39 मिले पॉजिटिव
कोरोना से व्यापारी की मौत, 39 मिले पॉजिटिव

संसू, बहराइच : कोरोना से संक्रमित व्यापारी को मंगलवार को लखनऊ रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है, जबकि बुधवार को 39 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक सीएचसी का चिकित्सक भी शामिल है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 476 हो गई है।

शहर के मुहल्ला गुलामअलीपुरा निवासी 48 वर्षीय व्यापारी को दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने लगी। हालत बिगड़ने पर उन्हें मंगलवार को लखनऊ ले जाया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। बुधवार को एंटीजन रैपिड किट से संदिग्धों की हुई जांच में 33, टू-नॉट से एक व डॉ.राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से पांच लोग पॉजिटिव आए हैं। संख्या 476 पहुंच गई है। इनमें 215 स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। अब तक छह की मौत हो चुकी है। 265 का अस्पताल में उपचार चल रहा है। --------------- एल-वन फैसिलिटी में महिला पॉलीटेक्निक तब्दील - जिले में तेजी के साथ कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। विषम परिस्थितियों को देखते हुए बभनी स्थित राजकीय महिला पॉलीटेक्निक को 100 बेड का एल-वन फैसिलिटी के रूप में तब्दील किया गया है। जिलाधिकारी शंभु कुमार ने सीडीओ अरविद चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह, एसडीएम सदर ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी के साथ राजकीय महिला पॉलीटेक्निक रिसिया के भवन का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्याप्त साफ-सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था करें। भवन में सीसी कैमरा लगाने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी