जिला अस्पताल में खामियों को देख भड़के डीएम

बहराइच : शनिवार को डीएम अजयदीप ¨सह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में खामिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 11:56 PM (IST)
जिला अस्पताल में खामियों को देख भड़के डीएम
जिला अस्पताल में खामियों को देख भड़के डीएम

बहराइच : शनिवार को डीएम अजयदीप ¨सह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में खामियां देख उन्होंने नाराजगी जताई। महिला अस्पताल में कई महीने से नहीं आ रही स्टाफ नर्स रचना गौतम के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। पुरुष अस्पताल में सर्जन डॉ.पंकज श्रीवास्तव पर पैसे लेकर आपरेशन करने का आरोप लगाया। इस पर उन्होंने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। साफ-सफाई के साथ मरीजों को मिलने वाली नि:शुल्क सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत की।

पैथालॉजी, अल्ट्रासाडंड, ब्लड बैंक समेत महिला अस्पताल का डीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में अफरातफरी मची रही। अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। सभी डाक्टरों व अन्य स्टाप को समय से अस्पताल में पहुंचकर वार्डों के भ्रमण के निर्देश दिए। प्रत्येक दशा में निर्धारित समय प्रात: आठ बजे से ओपीडी में आने वाले मरीजों के उपचार आदि की कार्रावाई प्रारंभ करने को भी कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि चिकित्सालय के समुचित साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। अस्पताल में मूवमेंट रजिस्टर बनाकर उसका अनुपालन भी किया जाए। उन्होंने अस्पताल को मिली मशीनों को उपयोग में लाने की बात कही, जिससे कि यहां आने वाले मरीजों को जांच आदि की सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होने महिला अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान दवा वितरण केंद्र का जायजा लिया। अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली। वार्डों में भर्ती प्रसूताओं से मिलकर सुविधाओं की जानकारी ली। प्रसूताओं को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए डीएम ने रसोई का जायजा लिया। इस दौरान रसोई में कामर्शियल सिलेंडर के साथ घरेलू सिलेंडर को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने खून जांच, अल्ट्रासाउंड कक्ष का भी जायजा लिया। महिला सीएमएस को खामियां सुधारने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमओ डॉ.अरुण लाल, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ज्योति ¨सह, सीएमएस पुरुष डॉ.डीके ¨सह, महिला सीएमएस डॉ.मधु गैरोला, डीएचटीओ एसके बघेल व अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी