सरकारी भूमि से हटवाएं कब्जा, नहीं तो नपेंगे अफसर

बहराइच : राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 12:04 AM (IST)
सरकारी भूमि से हटवाएं कब्जा, नहीं तो नपेंगे अफसर
सरकारी भूमि से हटवाएं कब्जा, नहीं तो नपेंगे अफसर

बहराइच : राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम अजयदीप ¨सह ने की। उन्होंने समन्वय बनाकर मांग के अनुरूप राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए। बैंक देयों की वसूली की समीक्षा के दौरान लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि तहसील व ब्लॉकवार संचालित बैंक शाखाओं का विवरण उपलब्ध कराएं। हर्जाना वसूली की समीक्षा के दौरान डीएम ने तहसीलों को निर्देश दिया कि विधिक कार्रवाई के साथ कब्जा हटवाएं और जुर्माने की वसूली करें। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा हम सभी का कर्तव्य है। अवैध कब्जों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करें, नहीं तो दंड भुगतने के लिए तैयार रहें।

स्टांप देयों की समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी तहसीलदार स्टांप लिपिक से मिलान कराकर आख्या उपलब्ध कराने को कहा। तहसीलदारों को यह भी निर्देश दिए कि बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर वसूली की करें। बड़े बकाएदारों के बैंक खातों को सीज कराने को भी कहा। संग्रह वसूली की समीक्षा करते हुए डीएम ने एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिया कि अमीनवार वसूली की समीक्षा करें और मानक से कम वसूली करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। स्थानीय निकाय राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट महेंद्र ¨सह को निर्देश दिया कि नपाप के आय स्त्रोतों की विस्तृत जांच कर आख्या उपलब्ध कराएं। भूमि आवंटन कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने तहसीलों को निर्देश दिया कि पट्टे की भूमि का शत-प्रतिशत सत्यापन कर सात दिनों के भीतर आख्या उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि भूमि आवंटन कार्य के सत्यापन के दौरान यह भी देखा जाए कि जिस उद्देश्य के लिए भूमि का आवंटन किया गया है, लाभार्थी आवंटित भूमि का सदुपयोग कर रहे हैं या नहीं। एसओसी को आदेश दिया कि डीडीसी की तैनाती के लिए पत्र भेजवाएं तथा कब्जा परिवर्तन की कार्रवाई समय से पूरा करें। इस मौके पर सभी अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी