जनता परेशान,'माननीय'बने अंजान

क सरगंज(बहराइच): बाराबंकी- रुपईडीहा राष्ट्रीय राजमार्ग 28 सी के ऐनी अलहियापुर के पास बनकर तैयार टोल

By Edited By: Publish:Wed, 27 Apr 2016 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 27 Apr 2016 11:24 PM (IST)
जनता परेशान,'माननीय'बने अंजान

क सरगंज(बहराइच): बाराबंकी- रुपईडीहा राष्ट्रीय राजमार्ग 28 सी के ऐनी अलहियापुर के पास बनकर तैयार टोल प्लाजा का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। जनता टू लेन सड़क पर टैक्स वसूली को लेकर परेशान है तो'माननीय'इससे अंजान बने हैं। माननीयों की चुप्पी से जनता में आक्रोश है। व्यापार मंडल, किसान यूनियन व सामाजिक संगठनों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों के जागरुक नागरिक इसके विरोध में सड़क पर अब उतरने का मन बना चुके हैं। लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा पर जिस तेजी से साज सज्जा व अन्य मशीनों के लगने का काम चल रहा है उससे साफ जाहिर होता है कि सरकार टैक्स वसूली के पूरे मूड में दिख रही है।

साजिदा एजूकेशनल सोसाइटी के संस्था प्रमुख मुहम्मद लुकमान का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को इस मुद्दे पर खुलकर बात करना चाहिए। वे कहते हैं कि टू लेन पर टोल प्लाजा का निर्माण ही गलत है। अधिवक्ता शोभित शुक्ला कहते हैं कि इस मामले को लेकर जनहित याचिका दायर की जाएगी। ग्राम पचंभा के अबरार खां का कहना है कि सरकार को इस मुद्दे पर अपनी नीति स्पष्ट कर देनी चाहिए कि किस नियम के तहत टू लेन सड़क टोल प्लाजा का निर्माण कराया जा रहा है। बन्ने का कहना है कि यहां के निवासियों के साथ जनप्रतिनिधि छल कर रहे हैं। गंडारा के अल्ताफ अहमद का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है। टू लेन सड़क पर टोल प्लाजा का निर्माण ही गलत है। छात्र अमित सोनी का कहना है कि जहां तक हो सके सरकार को टू लेन सड़क पर टोल प्लाजा बनाकर वसूली की तैयारी को स्थगित कर देना चाहिए। ग्राम अवस्थीपुरवा निवासी अनिल अवस्थी का कहना है कि अब इसके लिए जनता आंदोलन करेगी। व्यवसायी राज बहादुर पारीक का कहना है कि पूरे प्रदेश में कहीं भी टोल टैक्स प्लाजा टू लेन सड़क पर नहीं बना है तो यहां क्यों। इस प्रश्न का जवाब जनप्रतिनिधियों को देना होगा। उप्र अपराध निरोधक समिति के तहसील सचिव पुष्पराज गुप्ता का कहना है कि इसके लिए प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जा चुका है। इसके लिए बाकायदा आंदोलन किया जाएगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू यादव का कहना है कि टू लेन सड़क पर टोल प्लाजा की वसूली का विरोध हर स्तर पर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी