राष्ट्रीय लोक अदालत से निपटेंगे फोन व बैंकों के वाद

बहराइच : उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर

By Edited By: Publish:Sat, 21 Nov 2015 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2015 11:43 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत से निपटेंगे फोन व  बैंकों के वाद

बहराइच : उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर टेलीफोन एवं बैकों से संबंधित अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से जनपद न्यायालय स्थित विश्राम कक्ष में आयोजित बैठक जिला न्यायाधीश विजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने टेलीफोन व बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि अधिक-अधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत करायें।

जिला जज ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में लंबित मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं के निस्तारण के भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीमा कंपनी, परिवहन निगम तथा क्लेमेंट्स के अधिवक्ताओं, मोटर दुर्घटना में संलिप्त वाहन के स्वामियों तथा मोटर दुर्घटना में घायल, पीड़ित व्यक्तियों अथवा मृतक के कानूनी आश्रितों का सहयोग प्राप्त किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि टेलीफोन, बैंक तथा मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किए जाने से ह•ारों व्यक्तियों एवं उनके परिवारों को त्वरित न्याय प्राप्त होगा, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की मंशा भी पूरी होगी। बैठक में मौजूद नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं. 3 अनिल कुमार वशिष्ठ व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम विजय बहादुर यादव प्री-लिटिगेशन स्तर पर टेलीफोन एवं बैंक वसूली के अधिकाधिक मामलों को निस्तारित किये जाने के लिए मौजूद अधिकारियों से विस्तार में चर्चा की। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों के अतिरिक्त बैंक तथा टेलीफोन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी