आरोपित व्यापारियों के पक्ष में लामबंद हुआ जैन समाज

कफन चोरी प्रकरण में व्यापारी प्रवीण जैन सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:25 AM (IST)
आरोपित व्यापारियों के पक्ष में लामबंद हुआ जैन समाज
आरोपित व्यापारियों के पक्ष में लामबंद हुआ जैन समाज

बागपत, जेएनएन। कफन चोरी प्रकरण में व्यापारी प्रवीण जैन सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का मामला गरमा गया है। इसके विरोध में लामबंद हुए बड़ौत के सकल जैन समाज ने वर्चुअल मीटिग कर रणनीति बनाई, जिसमें पूरे प्रकरण से मुख्यमंत्री को अवगत कराने और ज्ञापन भेजकर षड्यंत्र करने वाले अधिकारियों के निलंबन की मांग करने का निर्णय लिया गया।

आनलाइन बैठक में जैन समाज बड़ौत ने जिला प्रशासन से मांग की है कि निर्दोष व्यापारियों पर लगाई गई गलत धाराएं हटाई जाएं और उनकी जमानत का प्रबंध किया जाए। जैन समाज के सभी मंदिरों और जैन स्थानकों के अध्यक्षों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन उनकी मांग पर ध्यान नहीं देता, तो जैन समाज संपूर्ण देश के जैन समाज के नेताओं से इस मामले को लेकर बात करेगा और राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगा।

बैठक का संचालन करते हुए जैन स्थानकवासी ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज के सचिव डा. अमित राय जैन ने कहा कि फिलहाल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जिले में लगातार जैन समाज व व्यापारी वर्ग के साथ दु‌र्व्यवहार किया जा रहा है। आए दिन जिला प्रशासन उनके साथ मारपीट, दु‌र्व्यवहार तथा झूठे मामलों में फंसाने जैसी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई कर रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अध्यक्षता श्वेतांबर स्थानकवासी जैन समाज मंडी बड़ौत के अध्यक्ष शिखर चंद जैन ने की। बैठक में डीके जैन, एडवोकेट विनोद जैन, मुकेश जैन, प्रदीप जैन, घसीटू मल जैन, धन कुमार जैन, राकेश कुमार जैन, पंकज जैन, अजय जैन, सत्येंद्र कुमार जैन, दिनेश कुमार जैन, राजेंद्र कुमार जैन, संजय जैन, अमित जैन, रोहन जैन, हर्षित जैन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी