एक लाख उपभोक्ताओं को मिला निश्शुल्क राशन

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर तीन दिन में एक लाख से अधिक कार्डधारकों को मुफ्त में राशन मिल गया है। राशन को लेकर दुकानों पर मारामारी मची हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 08:31 PM (IST)
एक लाख उपभोक्ताओं को मिला निश्शुल्क राशन
एक लाख उपभोक्ताओं को मिला निश्शुल्क राशन

बागपत, जेएनएन। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर तीन दिन में एक लाख से अधिक कार्डधारकों को मुफ्त में राशन दिया गया। राशन को लेकर दुकानों पर मारामारी मची हुई है।

जनपद की 403 दुकानों पर गत 15 मई से कार्डधारकों को मुक्त में राशन मिलना शुरू हुआ था। रविवार को भी सुबह दुकानों के बाहर कार्डधारकों की लंबी लाइन लग गई थी। शाम तक वहां राशन बांटा गया। बीच में उपभोक्ताओं ने हंगामा भी किया। अधिकांश दुकानों पर उपभोक्ता शारीरिक दूरी का ध्यान भी नहीं रख रहे थे। उपभोक्ताओं की आपस में और कोटेदारों से भी बहस हो रही है। कुछ दुकानों पर लॉकडाउन का पूरा पालन भी होते देखा गया।

जिला पूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि 1,01,118 कार्डधारकों को निश्शुल्क राशन वितरण कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी