मकान में आगजनी का नहीं हुआ राजफाश

मकान में आग लगने से किशोर के जिदा जलने और उसकी मां व भाई के झुलसने के मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 10:28 PM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 10:28 PM (IST)
मकान में आगजनी का नहीं हुआ राजफाश
मकान में आगजनी का नहीं हुआ राजफाश

बागपत, जेएनएन। मकान में आग लगने से किशोर के जिदा जलने और उसकी मां व भाई के झुलसने के मामले का पुलिस तीसरे दिन भी राजफाश नहीं कर पाई है।

पुलिस नौशाद समेत दस लोगों के बयानों में उलझ गई है। मकान से लिए गए सैंपल लखनऊ लैब भेजने की तैयारी शुरू हो गई है, ताकि फोरेसिक एक्सपर्ट पता लगा सके कि मकान में आग कैसे लगी।

बागपत नगर की आयशा कालोनी में सोमवार तड़के करीब 3.30 बजे नौशाद के मकान में लगी थी। आग से झुलसने से नौशाद के बेटे समीर (12) की मौके पर ही मौत हो गई थी। पत्नी शबनम व छोटा बेटा गुड्डू झुलस गया था। नौशाद ने पड़ोसी व्यक्ति तथा शबनम के भाई हैदर ने बहनोई नौशाद पर मकान में आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही का कहना है कि इस मामले में नौशाद, पड़ोसी के आरोपित व्यक्ति की पत्नी और आस-पड़ोस के लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। बयानों में विरोधाभास है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। केस का जल्द ही राजफाश किया जाएगा। वहीं, एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि मकान से लिए गए सैंपलों को जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जा रहा है। जिससे फोरेंसिक एक्सपर्ट पता लगाएंगे कि मकान में आग कैसे लगी। पुलवामा में बीमारी से सीआरपीएफ जवान की मौत

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ के जवान की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। स्वजन जवान के शव को लेने रवाना हो गए हैं। हफ्ते भर से जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा था। स्वजन को सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ लगी है।

नगर के अहिरान मोहल्ला निवासी रामबीर यादव का 43 वर्षीय पुत्र विनोद यादव सीआरपीएफ का जवान था। हाल में तैनाती जम्मू कश्मीर के पुलवामा में चल रही थी। बीते सप्ताह स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह अस्पताल में विनोद ने आखिरी सांस ली। जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजन जवान के शव को लेने के लिए रवाना हो गए। लोगों की मानें तो विनोद को एक छह साल का बेटा है।

chat bot
आपका साथी