त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटे पुलिस

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मेरठ जोन आइजी प्रवीण कुमार ने कहा कि चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:44 PM (IST)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटे पुलिस
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटे पुलिस

जेएनएन,बागपत : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मेरठ जोन आइजी प्रवीण कुमार ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी से ड्यूटी करें। कोविड-19 गाइड लाइन का पालन हो।

शनिवार को पुलिस लाइन में चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिग की गई। आइजी प्रवीण कुमार, डीएम राजकमल यादव व एसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी लालच में न आए। आसपास की गतिविधियों पर नजर रखे। मतदान केंद्र पर प्रतिबंधित सामग्री नहीं पहुंचनी चाहिए। बूथों के एजेंटों की चेकिग की जाए। अपराधी एजेंट नहीं होने चाहिए। माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई करें।

---

मतदान केंद्र पर न

ले जाएं मोबाइल

मतदान केंद्र की 200 मीटर के दायरे में केवल मतदाता रहेंगे। बूथ पर मोबाइल, माचिस, पानी, हथियार आदि सामान लेकर न जाएं। मतदान के समय सवारी वाहन बंद रहेंगे।

100 उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार 'बेकार'

बागपत: जिला पंचायत के 20 वार्डों पर 244 उम्मीदवार मैदान में हैं। एक उम्मीदवार को एक कार प्रयोग करने की अनुमति हैं। इसके बावजूद 100 उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के लिए गाड़ी की अनुमति नहीं ली है। सहायक निर्वाचन अधिकारी महिपाल सिंह ने कहा कि आधे उम्मीदवार कार की अनुमति लेने के लिए नहीं आए हैं। वहीं कई उम्मीदवार कई कार की अनुमति लेने को मिन्नत करते नजर आए।

दाहा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिए निरपुड़ा गांव में मिठाई बांटने पर मोहन पुत्र राजबीर निवासी जगदीशपुर, जनपद सोनीपत व महिपाल पुत्र गिरवर निवासी निरपुड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर दिनेश चिकारा ने बताया कि दोनों पर मुकदमा दर्ज किया है। े

chat bot
आपका साथी