पैसे ही नहीं तो कैसे होगी वायस रिकार्डिंग

जागरण संवाददाता, बागपत : डीआइओएस ब्रजेंद्र कुमार ने यमुना इंटर कालेज बागपत में बैठक में प्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:22 PM (IST)
पैसे ही नहीं तो कैसे होगी वायस रिकार्डिंग
पैसे ही नहीं तो कैसे होगी वायस रिकार्डिंग

जागरण संवाददाता, बागपत : डीआइओएस ब्रजेंद्र कुमार ने यमुना इंटर कालेज बागपत में बैठक में प्रधानाचार्यों को परीक्षा केंद्रों पर वायस रिकार्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने, आवंटित परीक्षार्थियों का परीक्षण करने, समय से फर्नीचर, पेयजल, टॉयलेट, बिजली, प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के इंतजाम करने का निर्देश दिया। क्षमता से ज्यादा परीक्षार्थियों का आवंटन हुआ है, तो आवंटन कम कराएं। परीक्षार्थी निर्धारित से ज्यादा दूरी के केंद्र पर लगे हैं, तो उनका परीक्षा केंद्र बदलवाएं।

डीआइओएस ने कहा कि किसी प्रधानाचार्य को कोई आपत्ति है तो वह लिखित में तत्काल दें। परीक्षा पूरी तरह नकलविहन होनी है। गड़बड़ी मिली तो बख्शे नहीं जाएंगे। कई प्रधानाचार्यों ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं, लेकिन उनमें अब वायस रिकार्डिंग की व्यवस्था कैसे होगी? वायस रिकार्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने को पैसा ही नहीं। प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा, मधु, ओमबीर तोमर, डा. सत्येंद्र कुमार बासौली, योगेंद्र तालियान व हुकम ¨सह, सुधीर कुमार तथा जयप्रकाश रूहेला आदि मौजूद रहे।

हमें नहीं चाहिए परीक्षा केंद्र

बागपत में 43 परीक्षा केंद्र बने हैं। इनमें से 24 ने आपत्ति दर्ज कराई है। दस प्रधानाचार्यों ने संसाधनों की कमी का हवाला देकर अपने कालेजों को परीक्षा केंद्र से वंचित करने की मांग की। बाकी 14 कालेजों के प्रधानाचार्यों ने क्षमता से ज्यादा परीक्षार्थियों का आवंटन की शिकायत की।

वैसा फल देगा भगवान

बागपत: प्रधानाचार्यों ने वॉयस रिकार्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने में असमर्थता जताई तो डीआओएस ब्रजेंद्र कुमार ने कहा कि यह ध्यान रखिए कि 'जैसा कर्म करेगा इंसान वैसा फल देगा भगवान।' यानी कैमरे नहीं लगवाने पर सरकार की गाज गिरेगी।

chat bot
आपका साथी