गरीबों को मिले पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ: डीएम

योजना में बागपत के 44249 चिह्नित पात्र लाभार्थियों में प्रत्येक पांच लाख रुपये तक इलाज मुफ़्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:04 PM (IST)
गरीबों को मिले पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ: डीएम
गरीबों को मिले पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ: डीएम

बागपत: डीएम ऋषिरेंद्र कुमार ने जिला अस्पताल बागपत में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के ट्रायल का शुभारंभ किया। चिकित्सकों को हिदायत दी कि योजना लाभ पात्र गरीबों तक हर सूरत में पहुंचना चाहिए। डीएम ने चयनित लाभार्थियों में पांच को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। लाभार्थी प्रमाण पत्र दिखाकर सरकारी तथा प्राइवेट अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का इलाज मुक्त करा सकता है। इलाज खर्च की भरपाई सरकार करेगी। लाभार्थियों को डिजिटल कार्ड मिलेगा, जिससे कैशलेस चिकित्सा का लाभ उठा सकेंगे।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में बागपत के 44249 चिह्नित पात्र लाभार्थियों में प्रत्येक पांच लाख रुपये तक इलाज मुफ़्त करा सकते हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र में 28575 परिवार चिह्नित हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में 15674 परिवार चिह्नित हैं। जनपद में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय खोखर ने कहा कि सरकार गरीबों के स्वास्थ्य को लेकर ¨चतित है। गरीबों को बेहतर चिकित्सा मिले, इसके लिए ही उक्त योजना चालू की गई। सीएमओ सुषमाचंद्रा तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी