राठी कबड्डी स्पर्धा का पहला मैच गांगनौली की टीम ने जीता

गांगनौली गांव में राठी कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में गांगनौली की टीम ने भारसी की टीम को हराकर मैच जीता। पहले दिन दो दर्जन टीमें मैदान पर पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 11:58 PM (IST)
राठी कबड्डी स्पर्धा का पहला मैच गांगनौली की टीम ने जीता
राठी कबड्डी स्पर्धा का पहला मैच गांगनौली की टीम ने जीता

बागपत, जेएनएन। गांगनौली गांव में राठी कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में गांगनौली की टीम ने भारसी की टीम को हराकर मैच जीता। पहले दिन दो दर्जन टीमें मैदान पर पहुंची। गांगनौली गांव के शिव मंदिर परिसर में आयोजित राठी सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गांगनौली व भारसी की टीमों के बीच हुआ, जिसमें गांगनौली की टीम ने भारसी की टीम को 21-15 अंकों के अंतर से हराकर मैच जीता। कासिमपुर खेड़ी की टीम ने गांगनौली ए की टीम को 44-36 अंक, जबकि सूजती की टीम ने गांगनौली बी की टीम को 64-43 अंकों के अंतर से हराकर मैच जीता। पहले दिन मैदान पर 24 टीमें पहुंची। प्रतियोगिता का उद्घाटन विक्रम राठी ने किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान हरपाल सिंह, धर्मेंद्र राठी, पंकज राठी, प्रवीण राठी, विशेष राठी, पवन राठी, अनुज राठी, रामेश्वर वन बाबा, सावन गिरि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी