38 टीमों ने फुटबॉल में लहराया जीत का परचम

जागरण संवाददाता, बागपत : लक्ष्य पब्लिक स्कूल बागपत में सीबीएसई नॉर्थ जोन-प्रथम फुटबॉल चैंपियनशिप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 10:55 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 10:55 PM (IST)
38 टीमों ने फुटबॉल में लहराया जीत का परचम
38 टीमों ने फुटबॉल में लहराया जीत का परचम

जागरण संवाददाता, बागपत : लक्ष्य पब्लिक स्कूल बागपत में सीबीएसई नॉर्थ जोन-प्रथम फुटबॉल चैंपियनशिप में दूसरे दिन रविवार को 38 मैच में वेस्ट यूपी तथा उत्तराखंड के 76 पब्लिक स्कूलों को टीमों ने जमकर दम-खम दिखाया। प्रात: सात से शाम सात बजे तक दो ग्राउंड पर चले फुटबाल मैच के दौरान आयोजक स्कूल व बाहर के स्कूलों के सैकड़ों छात्र फील्ड में डटे रहे।

लक्ष्य पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बीके शर्मा तथा प्रधानाचार्य डा. रुचिरा ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। देर शाम मैच का परिणाम घोषित किया गया। इस मैच में अंडर-19 में आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ, निर्मल आश्रम ऋषिकेश, केएल इंटरनेशनल पीएस गंगानगर, विद्याज्ञान स्कूल बुलंदशहर, मदरलैंड पब्लिक स्कूल शामली, एलएसए अमरोहा, एपीएस रायवाला और एपी एस देहरादून की टीमों ने जीत दर्ज कराई अंडर-17 वर्ग में पंचशील बालक नोएडा, एपीएस रानीखेत, सलवान पब्लिक स्कूल ट्रॉनिका सिटी लोनी जिला गाजियाबाद, ए सेंट इंटरनेशनल ग्रेटर नोएडा और सीएम गुप्ता मुरादाबाद की टीमों ने धूम मचाते हुए शानदार जीत का परचम लहराया। आयोजक स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि यह मैच 18 सितंबर तक चलेगा। इसमें रविवार को 134 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया है। वहीं बाहर से आए टीमों को स्कूलों तथा धर्मशाला में ठहराया गया है।

क्यों दूर हैं जिले के स्कूल

बागपत: सीबीएसई से मान्यता प्राप्त जिले के 52 स्कूल हैं, लेकिन आधा दर्जन स्कूलों को छोड़ दें तो बाकी किसी स्कूल की टीम इस फुटबॉल मैच में खेलने के लिए नहीं आई। इतने बड़ा आयोजन बागपत में पहली बार हो रहा है। फुटबॉल मैच के आयोजक लक्ष्य पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रुचिरा ने कहा कि बागपत के चार पांच स्कूलों की टीमों ने ही गत दिवस खेलने आई थी, लेकिन दूसरे दिन रविवार कोई टीम खेलने नहीं आई।

chat bot
आपका साथी