दीपोत्सव: जगमग हुआ जहां,परवान चढ़ी खुशी

बागपत: रोशनी का पर्व दीपावली परंपरा के अनुसार मनाया गया। माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 12:01 AM (IST)
दीपोत्सव: जगमग हुआ जहां,परवान चढ़ी खुशी
दीपोत्सव: जगमग हुआ जहां,परवान चढ़ी खुशी

बागपत: रोशनी का पर्व दीपावली परंपरा के अनुसार मनाया गया। माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन कर धन्य-धान्य व सुख-समृद्धि की कामना की गई। लोगों ने एक दूसरे के यहां मिठाई और अन्य उपहार देकर त्योहार की खुशी दोगुनी कर दी। घरों और मंदिरों को रंग-बिरंगी बिजली की झालरों से सजाया गया था। राष्ट्रवंदना चौक पर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर रोशनी की गई। खास बात यह है कि हिंदू और मुसलमानों ने दीपावली पर मिठाइयों तथा गिफ्ट आइटम एक दूसरे को देकर आनंद बढ़ा दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई दीपोत्सव की खुशी बांटता नजर आया। वहीं बाजारों में दुकानदारों की विक्रेताओं की भी चांदी कटी। मिठाइयों, पटाखों और सोने-चांदी के गहनों समेत गिफ्ट आइटमों की भरपूर खरीद-फरोख्त हुई। वहीं दीपावली के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना रहा।

------

बच्चों ने जलाईं रंगबिरंगी फुलझड़ियां

खेकड़ा : दीवाली का त्योहार भाईचारे के साथ मनाया गया। दिन भर मिठाई, मोमबती बांटने के साथ बधाइयां देने का सिलसिला चलता रहा। दिन ढले पूजन के बाद युवाओं ने पटाखे तो बच्चों ने रंगबिरंगी फुलझड़ियां जलाकर त्योहार का आनंद लिया। रेलवे स्टेशन के सामने बीआरसी परिसर में लगी पटाखों की दुकानें गुलजार रहीं। शाम को लोगों ने अपने घरों में लक्ष्मी गणेश का पूजन कर मकानों को दीपों से सजाया।

chat bot
आपका साथी