अवैध वसूली पर भड़के तीमारदार

By Edited By: Publish:Wed, 31 Oct 2012 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2012 11:35 PM (IST)
अवैध वसूली पर भड़के तीमारदार

बड़ौत : नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी के नाम पर हुई अवैध वसूली पर मरीज के परिजनों ने हंगामा किया। स्वास्थ्य कर्मियों किसी तरह समझाकर उन्हें शांत किया।

पुसार गांव निवासी राशिद ने मंगलवार देर रात प्रसव पीड़ा के कारण अपनी पत्‍‌नी रेशमा को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया था। रात में महिला की डिलीवरी हुई। आरोप है कि डिलीवरी के बाद एक आशा कार्यक‌र्त्री ने महिला के परिजनों से पांच सौ रुपये ले लिए। परिजनों ने अवैध वसूली करने वाली आशा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला बढ़ने पर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर उन्हें शांत किया।

सीएचसी अधीक्षक डा. चेतन्य माहेश्वरी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, यदि ऐसा है तो आशा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी