लाकडाउन में भी 432 ने लगवाया कोरोना का टीका

डीएम की सहमति के बाद लाकडाउन में पांच केंद्र पर सैकड़ों जन ने कोरोना का टीका लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 10:11 PM (IST)
लाकडाउन में भी 432 ने लगवाया कोरोना का टीका
लाकडाउन में भी 432 ने लगवाया कोरोना का टीका

बागपत, जेएनएन। डीएम की सहमति के बाद लाकडाउन में पांच केंद्र पर सैकड़ों जन ने कोरोना का टीका लगवाया। पुलिस ने टीकाकरण की जानकारी के बार लोगों को नहीं रोका। पांच केंद्र पर जांच व टीकाकरण को कर्मचारी दिन भी कर्य में जुटे रहे।

निरंतर कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डीएम राजकमल यादव व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में शनिवार को लाकडाउन में भी कोरोना टीकाकरण कराए जाने की सहमति बनीह। शनिवार को नियत समय पर रेलवे रोड स्थित पीएचसी, बड़ागांव व रटौल पीएचसी संग बसी व सुन्हैड़ा उपकेंद्रों पर भी टीकाकरण हुआ। पांचों केंद्र पर दिन भर कर्मचारी टीकाकरण के साथ कोरोना जांच में भी लगे रहे। शनिवार को पांचों केंद्र पर 432 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। लाकडाउन पालन को कमान संभाल रही पुलिस ने भी टीकाकरण को जा रहे लोगों को नहीं रोका। जानकारी लेकर केंद्र तक जाने दिया। 1505 ने लगाया कोरोनारोधी टीका

जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण लोग कोरोनारोधी टीका लगवाने स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंच रहे है।

शनिवार को साप्ताहिक लाकडाउन होने के बाद भी लोग कोरोना रोधी टीका लगवाने स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचे। बागपत में 500 के सापेक्ष 211, बड़ौत में 200 के सापेक्ष 260, बिनौली में 400 के सापेक्ष 230, छपरौली में 400 के सापेक्ष 328, खेकड़ा में 500 के सापेक्ष 350 व पिलाना में 200 के सापेक्ष 126 लोगों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया। इसकी पुष्टि करते हुए सीएमओ डा. आरके टंडन ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचकर कोरोना रोधी टीका लगवाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी