मूसलाधार बारिश के साथ दो जगह गिरी बिजली

बड़ौत(बागपत): शुक्रवार देर शाम हुई मूसलाधार बारिश के साथ दो स्थानों पर बिजली गिर गई, जिसमें कई लोग बा

By Edited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 11:37 PM (IST)
मूसलाधार बारिश के साथ दो जगह गिरी बिजली

बड़ौत(बागपत): शुक्रवार देर शाम हुई मूसलाधार बारिश के साथ दो स्थानों पर बिजली गिर गई, जिसमें कई लोग बाल-बाल बचे। हालांकि एक दर्जन से अधिक मकानों में रखे विद्युत उपकरण फुंक गए हैं। जलभराव से भी लोग परेशानी से दो-चार होते नजर आए।

दिनभर भीषण गर्मी के बाद देर शाम करीब छह बजे काली घटा छा गई और बूंदाबांदी के बाद मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। आधा घंटे तक हुई बारिश के दौरान शहर के बाहरी छोर स्थित पालीटेक्निक में खड़े एक पेड़ पर बिजली गिर गई, जिससे वह जलकर धराशायी हो गया। इसके अलावा पट्टी मेहर में भी एक गली में बिजली गिरने से सतपाल, रामवीर, धीरज, हरेंद्र आदि समेत एक दर्जन मकानों के विद्युत उपकरण फुंक गए, जिनकी कीमत लाखों में है।

दूसरी ओर बारिश के चलते शहर के महावीर मार्ग, बिनौली रोड और पठानकोट मोहल्ले में जलभराव हो गया। परेशानी का सामना कर रहे लोगों ने कहा कि नाले साफ नहीं होने के कारण आए दिन जलभराव रहता है। मौसम विशेषज्ञ महेश कुमार खोखर ने बताया कि बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे मौसम सुहाना हो गया।

chat bot
आपका साथी