सामान बेचते धरे गए बदमाशों का चालान

जागरण संवाददाता, खेकड़ा : पुलिस ने चोरी का सामान बेचने बाजार गए। दोनों बदमाशों का सामान जब्त करने के

By Edited By: Publish:Fri, 06 May 2016 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 07:02 PM (IST)
सामान बेचते धरे गए बदमाशों का चालान

जागरण संवाददाता, खेकड़ा : पुलिस ने चोरी का सामान बेचने बाजार गए। दोनों बदमाशों का सामान जब्त करने के बाद चालान कर दिया। बदमाशों ने चोरी की घटनाओं में शामिल होने वाले अपने साथियों के नाम भी पुलिस को बताए। पुलिस फरार बदमाशों का पता लगा रही है।

पुलिस ने रटौल के बाजार से माजिद उर्फ बुच्ची पुत्र गुलाब अली व रिहान पुत्र जावेद निवासी रटौल को उस समय दबोच लिया था, जब वे चोरी का सामान बेच रहे थे। पुलिस ने सामान कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की करीब आधा दर्जन घटनाएं कबूलीं। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने 11 अप्रैल को फखरपुर के जंगल से बिजली के तार काटकर चोरी करना, चार दिन पहले राजीव गुप्ता की दुकान में कुंबल कर इलेक्ट्रोनिक सामान चोरी करना व रटौल में ही राजू की दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करना समेत करीब आधा दर्जन चोरी में शामिल होना कबूल किया। बदमाशों ने चोरी की घटनाओं में शामिल अपने दूसरे साथियों के नाम भी पुलिस को बता दिए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। एसओ अनुराधा ¨सघल ने बताया, फरार चल रहे बदमाशों को भी पकड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी