हवन कर की विश्व कल्याण की कामना

संवाद सहयोगी, खेकड़ा : डूंडाहेड़ा के बालाजी आश्रम पर आयोजित हनुमान जयंती महोत्सव में हवन में सैकड़ों श्

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 11:25 PM (IST)
हवन कर की विश्व कल्याण की कामना

संवाद सहयोगी, खेकड़ा : डूंडाहेड़ा के बालाजी आश्रम पर आयोजित हनुमान जयंती महोत्सव में हवन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने विश्व कल्याण को आहुतियां दीं। सत्संग में श्रद्धालु खुद को भगवान के भजनों पर झूमने से नहीं रोक सके।

मंगलवार को डूंडाहेड़ा के बालाजी आश्रम पर हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ हवन के साथ किया गया। इस मौके परआश्रम में सतसंग का आयोजन किया गया, जिसमें मौजूद श्रद्धालु खुद को भगवान के भजनों पर झूमने से नहीं रोक सके। दोपहर के बाद आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महंत संत भैयादास महाराज ने प्रवचन में कहा, मनुष्य को कभी भी लोभ-मोह के पीछे नहीं भागना चाहिए। लोभ-मोह के चक्कर में आकर मनुष्य घर, परिवार व रिश्तेदार आदि सभी को भूल जाता है।

chat bot
आपका साथी