मिट्टी का अवैध खनन : जेसीबी व डंफर के साथ तीन आरोपी दबोचे

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 08:15 PM (IST)
मिट्टी का अवैध खनन : जेसीबी व 
डंफर के साथ तीन आरोपी दबोचे

पिछले कई दिन से मिल रही थी शिकायतें

संवाद सहयोगी, बागपत : पाली गांव के पास हो रहे मिट्टी के अवैध खनन पर एसडीएम ने छापामारी की। छापामार कार्रवाई में जेसीबी मशीन और डंफर के साथ तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

गुरुवार को एसडीएम राकेश कुमार ने टीम के साथ पाली गांव के पास हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर छापामारी की। टीम को देख मिट्टी खनन कर रहे आरोपी वहां से भागने लगे, लेकिन टीम ने मौके से एक जेसीबी मशीन, एक डंफर को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि भागने की कोशिश कर रहे तीन आरोपियों को भी धरदबोचा। एसडीएम ने बताया कि कई दिन से शिकायत मिल रही थी कि गांव के बाहर बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है। शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर उनके साथियों के नाम पता किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया मिट्टी का अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। खनन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी