2032 के सापेक्ष 522 शौचालय ही बने

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 11:34 PM (IST)
2032 के सापेक्ष 522 शौचालय ही बने

बागपत : 20 लोहिया गांवों में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2032 शौचालयों का निर्माण किया जाना है। शौचालयों का निर्माण काफी दिनों से हो रहा है, लेकिन अब तक सिर्फ 522 शौचालय ही बनाए जा सके हैं। सीडीओ ने समीक्षा कर संबंधित वीडीओ को कड़ी फटकार लगाई है।

सपा सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजना चलाई जा रही है। इन गांवों में विकास कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किए जाने का निर्देश है। इसी कड़ी में शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा गुरुवार को सीडीओ बैजनाथ राम ने की। इसमें चयनित 20 गांवों के ग्राम विकास अधिकारियों को बुलाया गया था। इन गांवों में शौचालय निर्माण की स्थिति काफी चिंताजनक पाई गई। इन शौचालयों का निर्माण एक माह पूर्व ही हो जाना था। शाहजहांपुर, बाम, ईदरीशपुर, पिलाना में तो अभी तक गिने चुने ही शौचालय बनाए गए हैं। सीडीओ ने बताया कि इन 20 गांवों में कुल 2032 शौचालय बनने थे, लेकिन अब तक सिर्फ 522 ही बनाए जा सके हैं। उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। सभी वीडीओ को 30 अगस्त तक लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीपीआरओ दयाराम, जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र उज्जवल, एपीओ, ग्राम प्रधान व एडीओ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी