सर्वखाप पंचायत में उठाई हक की आवाज

By Edited By: Publish:Thu, 25 Apr 2013 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2013 12:19 AM (IST)
सर्वखाप पंचायत में उठाई हक की आवाज

खेकड़ा : सर्वखाप पंचायत में नगर की बिजली समस्या को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष व्यक्त किया गया। तय किया गया कि यदि समाधान नहीं किया तो बिल नहीं देंगे और अधिकारियों को बंधक बनाएंगे।

तहसील नगर बिजली संकट से जूझ रहा है। शहरी दरों पर बिलों का भुगतान करने वाले उपभोक्ता आक्रोशित हैं। बिजली गांव से भी बदतर मिल रही है। बुधवार को सर्वखाप 360 की पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि वे अब बिल जमा नहीं करेंगे। बिजली अधिकारियों को बंधक बनाया जाएगा। उनको लेकर सड़कों पर उतर कर धरना देंगे।

कहा कि नेताओं व अधिकारियों ने खेकड़ा से सदैव सौतेला व्यवहार किया है। अब वे इसे बर्दास्त नहीं करेंगे। अगर लखनऊ सरकार जनप्रतिनिधि की नहीं सुनती तो उसको धरना-प्रदर्शन करना चाहिए। आखिर जनता ने अपने हितों की रक्षा के लिए ही तो जनप्रतिनिधि चुनती है। वक्ताओं ने कहा कि वे अब बर्दास्त नही करेंगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पंचायत की अध्यक्षता सर्वखाप चौधरी जितेन्द्र धामा ने की। संचालन डा. जगपाल सिंह तेवतिया ने किया। बैठक में जितेन्द्र धामा एडवोकेट, आनंद पंवार, सुदेश पाल, अंकित, प्रिंस, शुभम, जगमेहर, शीशपाल, धर्मवीर, नरेश, मंगू, कपिल, सहेन्द्र, विनोद, फेरू, जयवीर, मनोज, सुखपाल, ओमपाल, राममेहर, नसीबूद्दीन आदि मौजूद रहे।

दुराचारियों को फांसी

देने की मांग उठायी

पंचायत में दिल्ली में पांच साल की बच्ची के साथ दुराचार करने वालों को फांसी दिए जाने की मांग की गइ्र। वक्ताओं ने दुष्कर्मियों को मानव की शक्ल में दानव बताया। घटनाओं के लिए दिल्ली सरकार व पुलिस की कड़ी आलोचना की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी