पीली मिट्टी खोद रहीं दो बहनों पर गिरी ढांग, एक की मौत

पीली मिट्टी खोदने के दौरान दो बहनों के ऊपर सोमवार दोपहर मिट्टी की ढांग गिर गई। एक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 12:08 AM (IST)
पीली मिट्टी खोद रहीं दो बहनों पर गिरी ढांग, एक की मौत
पीली मिट्टी खोद रहीं दो बहनों पर गिरी ढांग, एक की मौत

बिल्सी (बदायूं) : पीली मिट्टी खोदने के दौरान दो बहनों के ऊपर सोमवार दोपहर मिट्टी की ढांग गिर गई। दोनों उसमें दब गई। पुलिस और प्रशासन ने जेसीबी से खोदाई कराकर करीब तीन घंटे तक रेस्क्यू चलाया। तब दोनों बहनों को बाहर निकला लेकिन तब तक एक बच्ची की मौत हो चुकी थी। दूसरी की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसा बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सतेती के मजरा सीतापुर में हुआ। गांव निवासी छोटे की बेटी मुस्कान (10) व शिखा (6) सोमवार दोपहर मिट्टी खोदने के लिए खेतिहर इलाके में गई थीं। मिट्टी खोदने के दौरान अचानक ढांग दोनों बच्चियों के ऊपर गिर गई। बच्चियों के दबने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए। गांव वालों ने मिट्टी हटाना शुरू की, इस बीच परिवार वाले भी रोते-बिलखते घटनास्थल पर जा पहुंचे। मामले की खबर मिलने पर एसडीएम लाल बहादुर ¨सह और सीओ इरफान नासिर खान भी मौके पर जा पहुंचे। अधिकारियों ने जेसीबी बुलाकर खोदाई करानी शुरू की। वहीं गांव वाले भी मिट्टी हटाने में जुट गए। तकरीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद शिखा को मृत अवस्था में बाहर निकाला। कुछ देर बाद मुस्कान को भी निकाल लिया गया। उसकी सांस चल रही थी। ऐसे में उसे पहले एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया, वहां हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम कराने से परिजनों का इन्कार

पुलिस ने जब छोटी बहन शिखा का शव कब्जे में लिया और पंचायतनामे की प्रक्रिया शुरू की तो परिवार वाले बिलख पड़े। परिजनों का कहना था कि जो होना था हो गया लेकिन वह पोस्टमार्टम कराकर शव की कुगति कराना नहीं चाहते। परिवार वालों ने यह लिखकर भी दिया। ऐसे में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। घर की लिपाई करने के लिए मिट्टी लेने गई थी दोनों

परिवार वालों ने बताया कि दोनों बहनें घर की लिपाई के लिए मिट्टी खोदने गई थीं। सुबह से ही जाने को कह रही थीं लेकिन सर्दी ज्यादा होने के कारण उन्हें रोके रखा।जबकि धूप निकलने पर सीधे मिट्टी खोदने चली गईं। बड़ी बहन के साथ ही छोटी वाली भी चल दी, दोनों को यह नहीं पता था कि वहां हादसा हो जाएगा। वर्जन

दो बहनें मिट्टी खोदने गई थीं। अचानक उन पर ढांग आ गिरी। एक बच्ची की मौत हो गई है। दूसरी का इलाज कराया जा रहा है। हादसा दुखद है।

- अशोक कुमार, एसएसपी

chat bot
आपका साथी