महिला की हत्या में पांच लोगों पर मुकदमा

उसैता में तीस बीघा जमीन हड़पने के लालच में महिला की हत्या होने के केस में पांच पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 May 2018 12:56 AM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 12:56 AM (IST)
महिला की हत्या में पांच लोगों पर मुकदमा
महिला की हत्या में पांच लोगों पर मुकदमा

संसू, सिलहरी : बिनावर थाना क्षेत्र के गांव उसैता में तीस बीघा जमीन हड़पने के लालच में विधवा की गोली मारकर हत्या करने वाले सभी पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े।

सोमवार की रात गांव निवासी विधवा आइशा की घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पड़ताल की तो बताया गया कि दस साल पहले उसके पति की मौत हो चुकी थी। विधवा के ना पर पचास बीघा जमीन थी जिसमें से बीस बीघा जमीन बेचकर उसने मस्जिद की मीनार और पति की मजार का निर्माण करा दिया था। उसके पास तीस बीघा जमीन बची थी। उसके जेठ नत्थू अली उसकी जमीन को हड़पना चाहता था इसी को लेकर उसने 2 वर्ष पूर्व गांव में ही उसपर कातिलाना हमला बोला था। तब से वह गांव छोड़कर शहर के मुहल्ला ब्राह्मपुर स्थित एक रिश्तेदारी में रह रही थी। 15 दिन पहले ही वह गांव पहुंची थी। उसके जेठ को अंदेशा था कि वह बाकी जमीन का सौदा करने आई है। इसी बात को लेकर उसने अपने साथियों की मदद से विधवा की हत्या कर दी। मृतका के ममेरे भाई आरिफ अली निवासी नत्थू अली, एहसाने ,इसराइल ,खुशी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में एसएचओ अजय यादव का कहना है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी