गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी व किसानों में मारपीट

सहकारी समिति पर खुले गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों की केंद्र प्रभारी के साथ मारपीट हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 12:22 AM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 12:22 AM (IST)
गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी व किसानों में मारपीट
गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी व किसानों में मारपीट

उझानी : क्षेत्रीय सहकारी समिति पर खुले गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों की केंद्र प्रभारी के साथ मारपीट हो गई। केंद्र प्रभारी ने आरोपित किसानों पर मारपीट करने, अभिलेख फाड़ने और नकदी लूटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। सेंटर पर रविवार को गेहूं की तौल हो रही थी। भट्ठा नगला और मुरावन नगला के प्रदीप पुत्र शिवचरन, पूरन पुत्र आराम ¨सह, सत्येंद्र पुत्र रामप्रकाश और रामप्रकाश पुत्र कन्हई गेहूं लेकर पहुंचे थे। केंद्र प्रभारी के मुताबिक तीन बीघा खेत होने पर 50 कुंतल गेहूं लेकर पहुंचे किसानों से उनकी बहस हो गई। पहले वाद-विवाद होता रहा, बाद में मारपीट शुरू हो गई। केंद्र प्रभारी का आरोप है कि आरोपित किसानों ने उनके साथ मारपीट की और अभिलेख फाड़ डाले। इतना ही नहीं 9800 रुपये छीनकर ले जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है। घटना से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। केंद्र पर मारपीट की घटना होने से अफरा-तफरी मच गई। गेहूं लेकर आए किसानों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी