सफाई में रुचि न लेने पर खत्म होगी सभासदों की सदस्यता

अब शहरी क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कार्य में रुचि न लेने वाले सभासदों समाप्त होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:54 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:54 AM (IST)
सफाई में रुचि न लेने पर खत्म होगी सभासदों की सदस्यता
सफाई में रुचि न लेने पर खत्म होगी सभासदों की सदस्यता

बदायूं : अब शहरी क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कार्य में रुचि न लेने वाले सभासदों की सदस्यता समाप्त की जाएगी। शासन से आए विशेषज्ञ की समीक्षा बैठक में डीएम ने सख्ती दिखाते हुए आदेश-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शहरी क्षेत्रों में गंदगी मिलने पर सबसे पहले सभासद जिम्मेदार होंगे। सभासदों की शिकायत पर अगर सुनवाई नहीं होती है तो निकाय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई समीक्षा गोष्ठी में डीएम दिनेश कुमार ¨सह ने निर्देश दिए कि रैलियों, गोष्ठियां, प्रतिस्पर्धाओं में व्यापार मंडल समेत सभी संगठनों को शामिल किया जाए। अधिशासी अधिकारी प्रात:काल उठकर खुले में शौच जाने वाले लोगों को रोकें। इस अभियान में समस्त सभासद भी सहयोग करें। इस रैली का आयोजन अब 20 नवंबर को होगा। उन्होंने कहा कि यह शासन की प्राथमिकता का कार्यक्रम है, रूचि न लेने वाले सभासदों के खिलाफ शासन को सदस्यता समाप्त करने के लिए पत्र लिखा जाएगा। गोष्ठी में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ¨चतित हैं कि देश-प्रदेश खुले से शौचमुक्त हो। इस मिशन को सफल बनाने के लिए सभी लोग पूरा सहयोग करें। कार्यक्रम में शासन के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे डॉ. सतेन्द्र पांडेय विशेषज्ञ, एसएमसीजी, लखनऊ भी शामिल रहे। उन्होंने निकायों में आयोजित होने वाली रैलियों, गोष्ठियां, प्रतिस्पर्धाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी दी और निकायों द्वारा स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी की गई।

---------------------

chat bot
आपका साथी