विशेष शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरु

जागरण संवाददाता बदायूं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिक विद्यालयों के स्टाफ के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया चल रही है। अब समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने वाले विशेष शिक्षकों के शैक्षिक समेत अन्य सभी प्रमाण पत्रों की जांच शुरु की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:48 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:01 AM (IST)
विशेष शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरु
विशेष शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरु

जागरण संवाददाता, बदायूं : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिक विद्यालयों के स्टाफ के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया चल रही है। अब समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने वाले विशेष शिक्षकों के शैक्षिक समेत अन्य सभी प्रमाण पत्रों की जांच शुरु की गई है। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में 22 विशेष शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्र व छायाप्रति जमा की गई। समेकित शिक्षा में हर विकास क्षेत्र में तीन विशेष शिक्षकों को तैनात किया है। जिले के 15 विकास क्षेत्रों को मिलाकर कुल 46 को नियुक्त किया गया है। जिनका जून महीने में रिन्यूवल किया गया था। लगातार सामने आ रहे फर्जीवाड़ा के चलते शासन ने विशेष शिक्षकों के सत्यापन का निर्देश दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने बताया कि शासन के निर्देश पर विशेष शिक्षकों के शैक्षिक व अन्य सभी जरुरी प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरु की गई है। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी