दो समुदायों में टकराव की झूठी सूचना ने पुलिस को छकाया

थाना बिनावर इलाके के गांव रहमा निवासी मुन्ने जाटव और शौकत अली के बीच गुरुवार देर शाम विवाद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 12:29 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 12:29 AM (IST)
दो समुदायों में टकराव की झूठी सूचना ने पुलिस को छकाया
दो समुदायों में टकराव की झूठी सूचना ने पुलिस को छकाया

सिलहरी : थाना बिनावर इलाके के गांव रहमा निवासी मुन्ने जाटव और शौकत अली के बीच गुरुवार दोपहर नाली के पानी के निकास को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और गालीगलौज भी हुई थी। उस वक्त गांव के लोगों ने बीच में हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग कर दिया। इधर, शाम को मुन्ने ने यूपी 100 को कॉल करके सूचना दी कि गांव में दो समुदायों के बीच टकराव हो गया गया है। इस पर प्रशासन भी अलर्ट हो गया। एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव समेत सीओ सिटी राघवेंद्र ¨सह आसपास के थानों की पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए। अचानक गांव में हुए फोर्स के मूवमेंट के कारण पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। गांव में शांति का माहौल देख पुलिस ने कॉल करने वाले की तलाश शुरू की तो पता लगा कि मुन्ने का बेटा डबलू शराब के नशे में धुत था और उसने झूठी सूचना पुलिस को दी थी। इंस्पेक्टर धीरज सोलंकी ने बताया कि झूठी सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची थी। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं गांव में अहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी