श्रद्धालुओं की सुरक्षा का तैयार हो रहा खाका

मां गंगा कछला घाट पर मोक्षदायिनी गंगा की महाआरती का आयोजन शुरू होने के बाद श्रृद्धालुओं की संख्या बढ़ी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 12:19 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 12:19 AM (IST)
श्रद्धालुओं की सुरक्षा का तैयार हो रहा खाका
श्रद्धालुओं की सुरक्षा का तैयार हो रहा खाका

बदायूं : मां गंगा कछला घाट पर मोक्षदायिनी गंगा की महाआरती का आयोजन शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ भी तेजी से बढ़ने लगी है। ऐसे में वहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का दायित्व भी पुलिस का है। इसलिए अब कछला घाट की चौकसी भी बढ़ाने का खाका तैयार किया गया है। यहां स्थाई तौर पर गोताखोर तैनात होंगे। इसके साथ ही कछला पुलिस चौकी पर फोर्स भी बढ़ाने की रणनीति बनाई गई है। ताकि गंगा आरती में शामिल होने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा सके।

कछला गंगाघाट पर प्रशासन ने नियमित आरती शुरू होने के साथ ही दो बसें भी तैनात की गई हैं। जो श्रद्धालुओं को कछला तक ले जाएंगी और वापस लेकर आएंगी। वहीं सर्दी कम होने पर आने वाले दिनों में यहां श्रद्धालुओं की संख्या काफी हद तक बढ़ने की संभावना है। खासकर मई और जून में उस वक्त जब छात्रों की परीक्षाएं खत्म हो जाती हैं तो यहां का स्वर्णिम नजारा देखने के लिए स्थानीय समेत आसपास जिलों के लोग भी पहुंचने लगेंगे। ऐसे में घाट पर कोई अप्रिय घटना न हो, इसकी तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है। पहले एक थी, कासगंज विभाजन में दूसरी चौकी भी यहां आ गई

- कछला पुल के इस पार और दूसरी तरफ दो पुलिस चौकियां हैं। पड़ोसी जिला कासगंज से विभाजन के दौरान दूसरे पार वाली चौकी भी बदायूं पुलिस के हिस्से में आई है। ऐसे में यहां की दोनों चौकियों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। ताकि पुल पर जाम के हालात न बनें, वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त रहे। क्योंकि कासगंज समेत उस पार के भी श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे हैं। जबकि बदायूं से रोजाना भागीरथी के तट पर प्रशासनिक व पुलिस अमले के अलावा आम आदमी भी महाआरती में भाग लेने जा रहे हैं। यूपी 100 की गाड़ियां भी कई स्थानों पर तैनात रहेंगी

- एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उझानी पुलिस को कछला से उझानी वाले रास्ते पर रुटीन गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है। रास्ते में यूपी 100 की गाड़ियां भी जगह-जगह तैनात की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी