10 आटोलिफ्टर गिरफ्तार, कार समेत 15 बाइकें बरामद

पुलिस ने 10 आटोलिफ्टरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 15 बाइकों समेत कार भी बरामद हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:45 PM (IST)
10 आटोलिफ्टर गिरफ्तार, कार समेत 15 बाइकें बरामद
10 आटोलिफ्टर गिरफ्तार, कार समेत 15 बाइकें बरामद

बदायूं : पुलिस ने 10 आटोलिफ्टरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 15 बाइकों समेत एक फोर्स गाड़ी बरामद हुई है। गिरोह के सदस्य कादरचौक, उझानी व मुजरिया थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। तीन शातिर धरपकड़ के दौरान फरार हो गए। आरोपितों को चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गुरुवार को एसएसपी अशोक कुमार ने गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि सीओ सिटी राघवेंद्र ¨सह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम को बुधवार रात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मझिया गांव के पास काले रंग की फोर्स गाड़ी से कुछ संदिग्ध लोगों के आने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने चे¨कग की तो गाड़ी रुकने पर तीन युवक उतरकर भाग गए। जबकि चार आरोपित पकड़ लिये। वहीं एक बाइक पर सवार तीन आरोपित कुछ दूरी पर पकड़े गए। वहीं इनकी निशानदेही पर मीरासराय के पास एक खंडहर से तीन आरोपित और दबोचे। उनके कब्जे से एक स्कूटी समेत 11 बाइकें बरामद हुई। सभी से थाने लाकर पूछताछ की गई। तब आरोपितों ने अपने नाम उमेश यादव निवासी अल्लापुर चमारी, प्रवेश यादव निवासी गांव निजामपुर, राजेश्वर निवासी गांव कुआं डांडा कोतवाली उझानी के अलावा दुर्गपाल व सोनू निवासीगण गांव रेवा, कबीरदास निवासी गांव कुड़ा शाहपुर, अशरफ निवासी ककोड़ा थाना कादरचौक, गौरव उर्फ प्रशांत निवासी गांव सराय मंसूर, अब्दुल कलाम निवासी अफजलपुर छगनपुर थाना मुजरिया और अवनीश कुमार उर्फ गुलकंदी निवासी गांव असदरमई थाना उसावां बताया। एसएसपी ने बताया कि बरामद वाहन दिल्ली समेत आसपास के जिलों से चोरी करके लाए गए थे। जिले में इनकी खरीद-फरोख्त की जा रही थी। ये वाहन बरामद किए

गैंग के पास से एक फोर्स गाड़ी, तीन बुलेट, तीन अपाचे, एक स्कूटी समेत 15 अन्य प्रकार की बाइकें बरामद की गई हैं। 12 मोबाइल भी मिले हैं। धरपकड़ करने वाली टीम में एसएसआइ अश्वनी कुमार, एसआइ अनिल कुमार, मोहित कुमार, चंद्रहाल, रवींद्र ¨सह व राघव ¨सह शामिल थे। ये आरोपित हो गए फरार

धरपकड़ के दौरान उसावां के गांव अजदरमई का प्रमीत, उघैती के पटपरागंज का रजनेश यादव समेत जरीफनगर के करियामई निवासी अजनेश यादव फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी