लापरवाही बरतने में 20 बीएलओ पर रिपोर्ट के आदेश

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रही मतदाता सूची सत्यापन संशोधन कार्य के दौरान लापरवाही बरतने पर 20 बीएलओ पर रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश जारी किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 12:25 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 12:25 AM (IST)
लापरवाही बरतने में 20 बीएलओ पर रिपोर्ट के आदेश
लापरवाही बरतने में 20 बीएलओ पर रिपोर्ट के आदेश

जासं, बदायूं : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रही मतदाता सूची सत्यापन, संशोधन कार्य के दौरान लापरवाही बरतने पर 20 बीएलओ पर रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश जारी किए गए हैं। सभी विभागों के बीएलओ पर रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही विभागीय कार्रवाई को किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी ने संबंधित थानों को आदेश जारी किए हैं। एक सितंबर से चल रहे मतदाता सूची संशोधन और सत्यापन के अभियान की समीक्षा शनिवार को की गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने जब समीक्षा की तो पता चला कि इन बीएलओ की प्रगति रिपोर्ट शून्य है। उनके द्वारा किसी भी निर्वाचन कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है। यह स्थिति सामने आने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जाहिर करते हुए योगेंद्र पाल, स्वाती राठौर, मुनव्वर सुल्ताना, महेंद्र पाल सिंह, ऊषा रानी, कमलेश शर्मा, सुरेखा, अनीता गुप्ता, वीना, आरजू, विमला, संजू, रीता, सरिता श्रीवास्तव, निशा सिंह, दुर्वेश, सरोज कुमारी, कल्लो देवी, रघुराज सिंह, बेबी सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए।

chat bot
आपका साथी