सीएमओ ने दो निजी अस्पतालों को जारी किए नोटिस

प्रभारी सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान शहर के दो निजी अस्पतालों में खामियां मिलीं थीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 11:44 PM (IST)
सीएमओ ने दो निजी अस्पतालों को जारी किए नोटिस
सीएमओ ने दो निजी अस्पतालों को जारी किए नोटिस

बदायूं : प्रभारी सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान शहर के दो निजी अस्पतालों में खामियां मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधनों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिसों में दोनों अस्पतालों के पंजीकरण से जुड़े दस्तावेज और खामियों पर जवाब मांगा गया है। यह प्रक्रिया शनिवार शाम ही अमल में लाई जा चुकी थी लेकिन रविवार होने के कारण अधर में फंस गई। हालांकि, इस कार्रवाई के बाद दोनों अस्पताल के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।

शहर की हाईडिल कालोनी के पास स्थित राजश्री अस्पताल में प्रभारी सीएमओ डॉ. मंजीत ¨सह ने शनिवार को छापा मारा था तो वहां एक आशा कार्यकत्री प्रसूता को लेकर पहुंची दिखी। उस आशा कार्यकर्ता को बर्खास्त किया जा चुका है। वहीं निजी अस्पताल में गंदगी मिलने के साथ ही कई मानक अधूरे मिले। लालपुल रोड के अलमजीदी अस्पताल में तो पूरा सिस्टम ही कटघरे में निकला। वहां एक यूनानी क्लीनिक का पंजीकरण था और अस्पताल चल रहा था। अस्पताल की अनुमति किसने और कैसे दी, इस सवाल का जवाब वहां मौजूद स्टाफ पर नहीं था। मुआयने से लौटने के बाद रात को दोनों अस्पतालों को नोटिस तैयार कराए गए। यहां तक भेज भी दिए। सोमवार को नोटिस पहुंचने की बात कही जा रही। प्रभारी सीएमओ ने बताया कई अन्य अस्पतालों की भी शिकायतें मिली हैं। कुछ का तो रिन्युवल भी नहीं हुआ है। वहां भी छापामारी की जाएगी। दोनों अस्पतालों को नोटिस भेजे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी