व्यक्ति निर्माण से पूरा होगा राष्ट्र निर्माण का संकल्प

तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डहरपुर कलां में हमारा दृढ़ संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 12:46 AM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 12:46 AM (IST)
व्यक्ति निर्माण से पूरा होगा राष्ट्र निर्माण का संकल्प
व्यक्ति निर्माण से पूरा होगा राष्ट्र निर्माण का संकल्प

दातागंज : तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डहरपुर कलां में हमारा दृढ़ संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बालिकाओं ने सुंदर रंगोली बनाई। महापुरुषों, देशभक्ति, क्रांतिकारियों और वीरांगनाओं के रूप में सजे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्य अतिथि गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों को संपत्ति नहीं, संस्कार दें। व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण का संकल्प पूरा होगा। विशिष्ट अतिथि समेकित शिक्षा के सुरेश कुमार मिश्र ने कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार प्रखर व्यक्तित्व के लिए संजीवनी हैं। अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी आरके राजन ने कहा मर्यादित जीवन दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत होता है। मुख्य अतिथि ने रचनात्मक कार्यों के लिए प्रधानाध्यापक सीमा राजन, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा और दक्षता परीक्षा में जिले स्तर पर नाम रोशन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष सर्वेश बघेल, दोदाराम, प्रेमराज, ऊषा देवी, सुनीता गुप्ता, विनोद कुमार, अल्का गुप्ता, ¨रकी, मिथिलेश कुमारी, पूनम, गुड्डी, रामवती, मानवती, हर्षित, आयुष, दीपक, सुरेंद्र, अंकित, सुमित, रवि, निखिल, अंशुल, श्रेया, नैंसी, अंजलि, ¨पकी, वैशाली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी