सर्राफ समेत चार नए संक्रमित मिलने से खलबली

संस बिसौली एक टेलर की पत्नी और युवा सर्राफ सहित चार पॉजीटिव केस निकलने से नगर में खलबली मच गई है। व्यापारियों के साथ समूचे नगर के लोग खौफजदा हैं। बता दें कि एक संक्रमित फल बिक्रेता की मौत के बाद तो नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 12:42 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:01 AM (IST)
सर्राफ समेत चार नए संक्रमित मिलने से खलबली
सर्राफ समेत चार नए संक्रमित मिलने से खलबली

संस, बिसौली : एक टेलर की पत्नी और युवा सर्राफ सहित चार पॉजीटिव केस निकलने से नगर में खलबली मच गई है। व्यापारियों के साथ समूचे नगर के लोग खौफजदा हैं। बता दें कि एक संक्रमित फल बिक्रेता की मौत के बाद तो नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। चार दिन पहले 15 में से 12 स्वास्थ्य होने के बाद नगरवासियों ने चैन की सांस ली थी। रविवार को आई रिपोर्ट में चार नए केस और पॉजीटिव निकल आए। इनमें से एक महिला नामी गिरामी संक्रमित सर्राफ की पुत्रवधू है। इसके साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर की पत्नी भी संक्रमित है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि एक टेलर की पत्नी पॉजीटिव मिली है, टेलर अपने घर में ही दुकान चलाता है। इसके साथ ही एक युवा सर्राफ भी पॉजीटिव है। कुल मिलाकर दो सर्राफ सराफ और उनके परिवार की एक महिला संक्रमित हो गए हैं। पहले से ही आधा नगर सील था। अब चार और मरीज बढ़ने से एरिया और ज्यादा बढ़ जाएगा। व्यापारियों में चर्चा है कि इस भयावह स्थिति को देखते हुए बचाव संबंधी कुछ ठोस कदम उठाने की जरूरत है। अब सक्रिय केसों की संख्या 7 हो गई है।

chat bot
आपका साथी