बाल दिवस मनाकर बच्चों को बताए उनके अधिकार

पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिवस बाल दिवस के अवसर पर जिले भर के स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 12:30 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 12:30 AM (IST)
बाल दिवस मनाकर बच्चों को बताए उनके अधिकार
बाल दिवस मनाकर बच्चों को बताए उनके अधिकार

जागरण संवाददाता, बदायूं : पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिवस बाल दिवस के अवसर पर जिले भर के स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चाचा नेहरू के बच्चों के प्रति प्रेम को प्रदर्शित करते हुए प्रसंग सुनाकर प्रगति पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया गया। मदन ऐथीना स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय शुक्ला, जितेंद्र कुमार, शंभूदयाल पटेल, देवकांत ने बच्चों को खाने पीने का तरीका बताया। फास्ट व जंक फूड से दूर रहने को कहा। प्रधानाचार्य पवित्रा यादव, पंकज सिंह, शिक्षक नदीम उल्लाह खान, नीमा नागरथ, ज्योति, नगमा खान के निर्देशन में बच्चों ने लघु नाटक प्रस्तुत किए। निदेशक चयनिका सारस्वत ने महापुरूषों के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया।

ब्लूमिगडेल स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम किए। निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, श्वेता के समक्ष बच्चों ने विशेष प्रार्थना, डांस, गीत, एकांकी आदि किए। बच्चों को मिठाई वितरित हुई। प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने जवाहर लाल नेहरू की जीवनी बताई। स्कूल की दातागंज शाखा में प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, कीर्ति शर्मा के निर्देशन में बच्चों ने लघु नाटक प्रस्तुत किए। फ्लोरेंस नाइटिगल स्कूल में जवाहरलाल नेहरू के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को आधार बनाकर भाषण दिया व नैतिक सीख दी। जीजीआइसी में प्रधानाचार्य अल्पना कुमार ने छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया। ऐस पीजी इंस्टीट्यूट में आयोजित सेमीनार में विद्यार्थियों ने पॉवर प्वाइंट के माध्यम से विज्ञान विषय की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि दास कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. प्रशांत कोहली व प्रोफेसर एके मिश्रा, निदेशक इंजीनियर रचित गोयल, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मनोज अग्रवाल, प्रवक्ता अफसार अहमद, दर्शनी गुप्ता आदि मौजूद रहे। नवादा प्राथमिक विद्यालय में डीसीबी चेयरमेन उमेश राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल, बीएसए रामपाल सिंह राजपूत, शिक्षक संघ के जिला संयोजक व प्रधानाध्यापक संजीव शर्मा ने स्वेटर का वितरण किया। बच्चों ने भाषण दिया और बाल श्रम विषय पर नाटक प्रस्तुत किए। बीइओ अजय कुमार ने नियमित विद्यालय आकर मन लगाकर पढ़ने को प्रेरित किया। प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में जादूगर जेके सागर ने मैजिक शो दिखाकर बच्चों को स्वास्थ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अपनी सुरक्षा स्वयं करो आदि विषय पर जुड़े संदेश दिए। प्रधानाध्यापक प्रिया बंसल ने बाल अधिकार, सुरक्षा व संरक्षण और चाइल्डलाइन के बारे में जानकारी दी। यूइआरसी सरवर अली ने बच्चों को जागरूक किया। यहां भी हुए आयोजन

डहरपुर कलां प्राथमिक विद्यालय, द्रोपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर, भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, भगवान परशुराम विद्या मंदिर, लक्ष्मीबाई ग‌र्ल्स जूनियर हाइस्कूल, शिवदेवी सरस्वती शिशु मंदिर, प्राथमिक विद्यालय दातागंज प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा वजीरगंज, संविलयत विद्यालय पलिया लटू, लार्ड कृष्णा प्ले स्कूल, आरएस मिलेनियम स्कूल में भी बाल दिवस पर विभिन्न आयोजन हुए।

बलिदानी वीर दिवस मनाया

फोटो 14 बीडीएन 22

हिदू जागरण मंच युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों में बाल दिवस को बलिदानी वीर दिवस के रूप में मनाया। सभी स्कूलों में चार साहिब जादे की तस्वीरें भेंट की। जिलाध्यक्ष धीरज सिंह, युवा जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना, मुकेश वर्मा, अमृतांशु, सुमित, ललित वर्मा, सुनील गुर्जर, गीतेश शर्मा आदि ने कार्यक्रम संपन्न कराया।

chat bot
आपका साथी