इकट्ठा न होने दें गोबर, जलनिकासी के कराएं इंतजाम

जागरण संवाददाता बदायूं घरों के पास गोबर एकत्रित नहीं होने दें। जलनिकासी के इंतजाम कराएं। इससे गंदा पानी एकत्रित होने से जल भराव नहीं हो। गडढों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के साथ ही गांवों में भी डीडीटी दवा का छिड़काव कराएं। यह निर्देश जिले के नोडल अफसर कमिश्नर रणवीर प्रसाद डीएम कुमार प्रशांत के साथ सालारपुर ब्लॉक के ग्राम तकीपुर एवं करतौली में मलेरिया उन्मूलन के कार्यों के निरीक्षण में दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 12:24 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 12:24 AM (IST)
इकट्ठा न होने दें गोबर, जलनिकासी के कराएं इंतजाम
इकट्ठा न होने दें गोबर, जलनिकासी के कराएं इंतजाम

जागरण संवाददाता, बदायूं : घरों के पास गोबर एकत्रित नहीं होने दें। जलनिकासी के इंतजाम कराएं। इससे गंदा पानी एकत्रित होने से जल भराव नहीं हो। गडढों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के साथ ही गांवों में भी डीडीटी दवा का छिड़काव कराएं। यह निर्देश जिले के नोडल अफसर कमिश्नर रणवीर प्रसाद डीएम कुमार प्रशांत के साथ सालारपुर ब्लॉक के ग्राम तकीपुर एवं करतौली में मलेरिया उन्मूलन के कार्यों के निरीक्षण में दिए।

कमिश्नर ने बीडीओ को तालाब की साफ-सफाई, पानी की निकासी कराने के निर्देश दिए। सीडीओ निशा अनंत से कहा कि ऐसी योजना बनाए जिससे घर के आसपास गोबर जमा न हो। मलेरिया के संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने गम्बूसिया मछली तालाब में छोड़ें। उन्होंने आशा को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति जिसका दवा खिलाने का प्रमाण वह देंगी। यदि वह दोबारा संक्रमित होता है तो आशा पर कार्रवाई होगी। करतौली के निरीक्षण के दौनान विगत वर्ष और वर्तमान में धनात्मक केस पर चर्चा कर कोविड सर्वे को गंभीरता से करवाने के निर्देश चिकित्सा अधीक्षक सलारपुर को दिए। अवर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल शर्मा, जिला पंचायती राज अधिकारी डॉ.सरनजीत कौर आदि अफसर मौजूद रहे। इनसेट ::

सीडीओ ने मनकापुर में देखी मलेरिया की स्थिति

ग्राम मनकापुर में जाकर मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने मलेरिया की स्थिति जानी। गांव के सभी परिवारों को क्वाइल भी बांटी गई। धनात्मक आए मरीज से दवा खाने के बारे में पूछा। तालाब में छोड़ी गई गंबूसिया मछली की भी जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी