गुमराह करने के लिए रिश्तेदारी में चल गया

सगे मौसेरे भाई मुहम्मद शान को मौत के घाट उतारने वाला शाकिर बेहद शातिर है। वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस और शान के घरवालों को गुमराह करने के लिए शाकिर पड़ोस के गांव हथरा में रिश्तेदारी में पहुंच गया। जब परिजनों ने उससे मुहम्मद शान के बारे में जानकारी की तो उसने इन्कार किया और बुलाने पर सैदपुर भी आया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 12:16 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 12:16 AM (IST)
गुमराह करने के लिए रिश्तेदारी में चल गया
गुमराह करने के लिए रिश्तेदारी में चल गया

जासं, बदायूं : सगे मौसेरे भाई मुहम्मद शान को मौत के घाट उतारने वाला शाकिर बेहद शातिर है। वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस और शान के घरवालों को गुमराह करने के लिए शाकिर पड़ोस के गांव हथरा में रिश्तेदारी में पहुंच गया। जब परिजनों ने उससे मुहम्मद शान के बारे में जानकारी की तो उसने इन्कार किया और बुलाने पर सैदपुर भी आया। जिस पर परिजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। 17 फरवरी को शाकिर जब मुहम्मद शान के घर पहुंचा तो पुलिस ने शक होने पर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद भी उसने कुछ नहीं बताया। उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगाया। शुक्रवार देर शाम शाकिर की मोबाइल लोकेशन बगरैन क्षेत्र में कतगांव और सिसैया के बीच मिली। घटना वाली रात उसकी मोबाइल लोकेशन हथरा के बजाय होने पर पुलिस को संदेह हुआ। सख्ती से पूछताछ की तो शुक्रवार को अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस आरोपित को घटनास्थल पर लेकर आई। मुहम्मद शान की लाश पुलिया के नीचे से बरामद की। एसओ प्रदीप यादव ने बताया कि आरोपित गोवा में रहकर काम करता है और कुछ दिन पहले हीअपने घर आया। उसने बताया कि जब वह अपनी मौसी के घर जाता था तो मुहम्मद शान उसकी कोई इज्जत नहीं करता था। परिवार के सभी लोग उसको चाय नाश्ता तक नहीं कराते थे, इसलिए घटना को अंजाम दिया। चार के खिलाफ हुआ मुकदमा

संसू, सैदपुर : इस घटना में परिजनों की तहरीर पर शाकिर समेत उसके भाई शारिक को नामजद किया गया है। वहीं दो अज्ञात भी मुकदमे में शामिल किए हैं। एसओ वजीरगंज प्रदीप यादव ने बताया कि दोनों नामजदों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अज्ञातों की भी सुरागरसी जारी

chat bot
आपका साथी