कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले 20 लोग गिरफ्तार

जेएनएन बदायूं जिले में लॉकडाउन के दौरान शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले 20 लोगों को गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 11:43 PM (IST)
कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले 20 लोग गिरफ्तार
कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले 20 लोग गिरफ्तार

जेएनएन, बदायूं : जिले में लॉकडाउन के दौरान शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है। गुरुवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ ही गांवों में शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाते हुए सख्त कार्रवाई की। उसावां पुलिस ने ओमेंद्र यादव, धर्मपाल यादव निवासी गांव अभिगांव, सर्वेश सतीश निवसी गांव मथना, बिल्सी पुलिस ने प्रेमपाल निवासी मुहल्ला नंबर एक, दाताराम, अनिल उर्फ गंठा, दानिश, मैराज, इकरार निवासी मुहल्ला नंबर चार बिल्सी, मूसाझाग पुलिस ने अहमद मियां उर्फ मुजाहिद, दिलशाद, शाहिद अली, रियाजुल, शराफत, फिराजुल हसन, कय्यूम निवासी गांव थल्लिया नगला। फैजगंज बेहटा पुलिस ने सुनील कुमार, निवासी वार्ड संख्श सात कस्बा मुड़िया धुरेकी, मनोज निवासी मुड़िया धुरेकी, मेहंदी हसन निवासी गांव खेड़ा दास थाना फैजगंज बेहटा को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। कादरचौक पुलिस ने गिरफ्तार किया गैंगस्टर

कादरचौक पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे बबलू पुत्र बाबू कुरैशी निवासी गांव शेखूपुर थाना सिविल लाइंस को गिरफ्तार कर लिया। उसहैत पुलिस ने जानलेवा हमले के फरार आरोपित जसवीर निवासी गांव पलिया नगला थाना उझानी को गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी