बैंक में कैश लेनदेन को अभी भी लग रही लाइनें

बदायूं : बिल्सी नगर क्षेत्र की बैंकों से भुगतान लेने के लिए बैंकों में मंगलवार को भी लाइनें लगी रही

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 11:39 PM (IST)
बैंक में कैश लेनदेन को अभी भी लग रही लाइनें
बैंक में कैश लेनदेन को अभी भी लग रही लाइनें

बदायूं : बिल्सी नगर क्षेत्र की बैंकों से भुगतान लेने के लिए बैंकों में मंगलवार को भी लाइनें लगी रहीं हैं। नगर की पंजाब नेशनल बैंक, सर्व यूपी किसान ग्रामीण बैंक समेत बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक अंबियापुर समेत स्टेट बैंक आफ इंडिया से भुगतान लेने के लिए घंटों लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है। जहां बैंकों में 24 हजार रुपये निकालने के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर शाखा प्रबंधक जरूरतमंदों को चार से छह हजार रूपये देकर टरका रहे हैं। इस कारण जनता में भारी निराशा है।नगर की अधिकांश बैंकों के एटीएम बैंक बंद होने के साथ में बंद कर दिए जाते हैं। पंजाब नेशनल बैंक अंबियापुर व बिल्सी ओरियंटल बैंक की प्राय कनेक्टिविटी गायब हो जाती है। वहीं बैंक में लगा ¨प्रटर महीनों से खराब होने के कारण ग्राहकों की पासबुकों एंट्री नहीं हो पा रही है।

संसू, इस्लामनगर: कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ¨प्रटर खराब होने से ग्राहकों की पासबुकें एंट्री नहीं हो पा रही हैं। बैंक शाखा में ग्राहकों के लिए लॉकर सुविधा तो आज तक उपलब्ध नहीं हुई है जबकि इस शाखा के लिए लगभग 11 वर्ष हो चुके हैं। एटीएम भी करीब तीन माह से बंद है। सरकार के 10 हजार रुपये खाते से निकालने की जानकारी होने पर ग्राहकों को एटीएम के बंद पड़े शटर को देखकर वापस लौटना पड़ रहा है। बैंक में सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगे ग्राहक खाते से रुपये निकालने को अधिक वाउचर भरकर बैंक कैशियर को दे देते हैं लेकिन उनको मालूम ही नहीं कि मेरे खाते में कितने रुपये है, क्योंकि शाखा में कभी कभी रुपये का भुगतान होना, कभी दो तो कभी चार हजार, कभी 10 हजार रुपये निकलने की वजह से ग्राहकों के लिए पासबुक में ¨प्रट नहीं होने से परेशानी हो रही है। बैंक के कर्मचारियों के लिए ग्राहकों के लिए पासबुक प्रि¨टग करने का आश्वासन मिलने के अलावा कुछ नहीं है। ग्राहकों ने शीघ्र ही पासबुक प्रि¨टग की सुविधा कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी