चेक फाड़ने वाले प्रबंधक पर होगी एफआईआर

सहसवान, (बदायूं) : सूखा राहत योजना अंतर्गत उपलब्ध कराई गई आर्थिक सहायता के चेक को सर्व यूपी ग्रामीण

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 11:43 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 11:43 PM (IST)
चेक फाड़ने वाले प्रबंधक पर होगी एफआईआर

सहसवान, (बदायूं) : सूखा राहत योजना अंतर्गत उपलब्ध कराई गई आर्थिक सहायता के चेक को सर्व यूपी ग्रामीण बैंक उस्मानपुर के शाखा प्रबंधक ने अपनी मर्यादा और पद की गरिमा को भूल कर फाड़ दिया, वहीं दूसरी ओर सहसवान स्थित स्टेट बैंक के उप प्रबंधक ओमवीर ने किसान वारिष्ठर के अनपढ़ होने का नाजाय•ा फायदा उठाते हुए किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर किसान को एक लाख पांच हजार रूपए का चूना लगा दिया है। जिलाधिकारी शंभूनाथ ने दोनों ही प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए जांच कर दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।

मंगलवार को जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील सहसवान में आयोजित तहसील दिवस में जन शिकायतें, समस्याएं सुनी। परियोजना अधिकारी डूडा और आवास विकास परिषद के किसी अधिकारी के उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम करियावैन के गिरीश ने शिकायत की कि सूखा राहत योजना के तहत उसे 1800 रूपये का चेक प्राप्त हुआ था जब वह उसे जमा करने उस्मानपुर स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में गया तो वहां के प्रबंधक ओम प्रकाश शर्मा ने गुस्से में चेक ही फाड़ दिया वहीं दूसरी ओर ग्राम डकारा पुख्ता के किसान वारिष्ठर ने सहसवान स्थित स्टेट बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख 25 हजार रूपए का ऋण लिया था, जब अपनी आवश्यकता के अनुसार और धनराशि निकालने गया तो उप प्रबंधक ओमवीर ने बताया उसके द्वारा तो दो लाख तीस हजार रूपये का ऋण लिया जा चुका है, जबकि कृषक को मात्र एक लाख 25 हजार रूपये ही मिले हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि ऋण स्वकृति के नाम पर उप प्रबंधक ओमवीर द्वारा घूंस मांगी गई थी, उसके द्वारा देने से इंकार करने पर उप प्रबन्धक द्वारा फर्जीबाड़ा कर उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। जिलाधिकारी ने दोनों ही मामलों की जांच एलडीएम को सौंपते हुए दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी