तीन दिन से ठप पड़ी विद्युतापूर्ति

बदायूं : तीन दिन से विद्युतापूर्ति ठप होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सब स्टेशन पर हंगामा काटकर एसडीएम

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 11:40 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 11:40 PM (IST)
तीन दिन से ठप पड़ी विद्युतापूर्ति

बदायूं : तीन दिन से विद्युतापूर्ति ठप होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सब स्टेशन पर हंगामा काटकर एसडीएम से शिकायत की।

विद्युत सब स्टेशन गुलड़िया से संबद्ध आमगांव फीडर क्षेत्र के गांव आमगांव, लखनपुर, सोबरनपुर आदि गांवों में तीन दिन से विद्युत आपूर्ति ठप थी। जिससे आक्रोशित आमगांव निवासी ग्रामीण मोहर ¨सह, बेवी ¨सह, अंकित राठौर, विष्णु गुरु, सचिन कुमार, अजयपाल ¨सह केपी ¨सह, रवेंद्र ¨सह आदि ने कहा कि विद्युतापूर्ति ठप होने से भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है। वहीं घरों में लगे विद्युत उपकरण टीवी, कूलर, फ्रिज, पंखे, आदि शोपीस बन कर रहे गए हैं। इसके अलावा किसानों की गन्ना व मैंथा की फसल सूखकर जमीन पर गिर रही है। किसानों ने बताया कि उच्चाधिकारी किसानों की इस समस्या को सुनने को तैयार नहीं है।

पंद्रह दिन से फुंका पड़ा ट्रांसफार्मर : क्षेत्र के एक गांव में पंद्रह दिन से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। जिससे पूरे गांव की विद्युतापूर्ति ठप हो गई और ग्रामीण अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

बिनावर सब स्टेशन क्षेत्र के गांव अर्सिस में लगा ट्रांसफार्मर 15 दिन पहले फुंक गया था। जिससे पूरा गांव अंधकारमय डूब हुआ है। भीषण गर्मी में ग्रामीणों का बुरा हाल है। जिसकी ग्रामीणों और ग्राम प्रधान सुगंधा यादव पति राजेश यादव ने बताया कि फुंके पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने की कई बार शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी