14 सेंटरों पर होगी प्रवक्ता की परीक्षा

आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के निर्देश पर आगामी एक व दो फरवरी को प्रवक्ता की परीक्षा होगी। इसके लिए जनपद में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कुल छह हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 08:46 PM (IST)
14 सेंटरों पर होगी प्रवक्ता की परीक्षा
14 सेंटरों पर होगी प्रवक्ता की परीक्षा

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के निर्देश पर आगामी एक व दो फरवरी को प्रवक्ता की परीक्षा होगी। इसके लिए जनपद में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कुल छह हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। पहली बार कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें एक कक्ष निरीक्षक केंद्र व्यवस्थापक की तरफ से लगाया जाएगा तथा दूसरा कक्ष निरीक्षक जिलाधिकारी के स्तर से लगाया जाएगा। इससे पहले कक्ष निरीक्षक केंद्र व्यवस्थापक ही लगाता था। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तीन परीक्षा केंद्रों को मिलाकर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा हर परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। परीक्षा के दिन आस-पास की फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी।

chat bot
आपका साथी