चार लाख से बनेगा सामुदायिक शेड व शौचालय

आजमगढ़ तहसील सगड़ी के ब्लाक अजमतगढ़ अंतर्गत शिक्षक विधायक स्व. पंचानन राय के पैतृक गांव भुवनाबुजुर्ग में दो सुविधापरक परियोजनाओं के लिए चार लाख रुपये की मंजूरी जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद ने दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 05:49 PM (IST) Updated:Wed, 11 Mar 2020 05:49 PM (IST)
चार लाख से बनेगा सामुदायिक शेड व शौचालय
चार लाख से बनेगा सामुदायिक शेड व शौचालय

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : तहसील सगड़ी के ब्लाक अजमतगढ़ अंतर्गत शिक्षक विधायक स्व. पंचानन राय के पैतृक गांव भुवनाबुजुर्ग में दो सुविधापरक परियोजनाओं के लिए चार लाख रुपये की मंजूरी जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद ने दी है।

डीएम ने भ्रमण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत बनने वाले शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान 60 शौचालय अपूर्ण मिले। इस पर उन्होंने समय से पूरा करने के लिए प्रेरित किया। ग्राम प्रधान विजय बहादुर राय और ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बरात आने पर रुकने के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने पूर्व एमएलसी की स्मृति में बरातियों के रुकने के लिए खनन विभाग के अंतर्गत जिला खनिज फाउंडेशन न्यास बोर्ड से एक सामुदायिक शेड बनाने व एक सामुदायिक शौचालय बनाने की स्वीकृति प्रदान की।

chat bot
आपका साथी