मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने संविदा कर्मियों का प्रदर्शन

जासं अमिलो (आजमगढ़) विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर के परिसर में मंगलवार को विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत सविदा मजदूर संगठन ने संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते 12 सूत्रीय मांग पत्र मुख्य अभियंता को सौंपा। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:01 AM (IST)
मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने संविदा कर्मियों का प्रदर्शन
मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने संविदा कर्मियों का प्रदर्शन

जासं, अमिलो (आजमगढ़) : विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर के परिसर में मंगलवार को विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते 12 सूत्रीय मांग पत्र मुख्य अभियंता को सौंपा। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। विद्युत सविदा कर्मियों का पिछले 17 माह से बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है।

इससे क्षुब्ध एसडीओ जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में समस्त कर्मचारी मुबारकपुर विद्युत उपकेंद्र परिसर पहुंचे। प्रदर्शन किया। इसी दौरान संगठन के जिला पदाधिकारियों ने फोन कर सभी को जिला मुख्यालय बुलाया। समस्त कर्मचारी मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। कर्मियों ने मुख्य अभियंता आरआर सिंह को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मुख्य अभियंता ने आश्वासन दिया कि आप सभी लोगों की समास्याओं को शासन से अवगत करांएंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर दुलारे गुप्ता, हरिवंश यादव, विजय बहादुर राय, सुधीर कुमार, लालमोहन प्रजापति, महेश, पप्पू कुमार, इजहार व बब्लू चौधरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी