बैंक, जनसेवा केंद्र व कैश वैन कर्मियों संग की बैठक

पुलिस महानिरीक्षक सुभाष चंद्र दुबे के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने बुधवार की शाम को पुलिस लाइन सभागार में बैंक कर्मियों जनसेवा केंद्र संचालकों व कैश वैन कर्मियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:04 AM (IST)
बैंक, जनसेवा केंद्र व कैश वैन कर्मियों संग की बैठक
बैंक, जनसेवा केंद्र व कैश वैन कर्मियों संग की बैठक

जासं, आजमगढ़ : पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद्र दुबे के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने बुधवार की शाम को पुलिस लाइन सभागार में बैंक कर्मियों, जनसेवा केंद्र संचालकों व कैश वैन कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में डीआइजी ने बैंक, जनसेवा केंद्र व कैश वैन से लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों में सुरक्षा के ²ष्टि से सीसीटीवी कैमरे, अलार्म, सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएं। संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें। इसी प्रकार से जनसेवा केंद्रों के संचालकों से भी कहा कि अगर वे ज्यादा संख्या में रुपये बैंक से निकाल कर ले जा रहे हैं तो संबंधित थाने से सुरक्षा प्राप्त कर लें। बैंक अधिकारियों से कहा कि वे अपने बैंक में लगे कैश वैन के एजेंसी से पूछताछ कर स्वंय निरीक्षण करें कि सुरक्षा का जो मानक मुताबिक सिक्योरिटी गार्ड मौजूद हैं या नहीं। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह भी मीटिग में मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी