जेल दिवस पर खेलकूद में बंदियों ने दिखाई प्रतिभा

शासन की सुधारात्मक नीतियों के तहत बसंत पंचमी के अवसर पर गुरुवार को जिला कारागार इटौरा में जेल दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 08:03 PM (IST)
जेल दिवस पर खेलकूद में बंदियों ने दिखाई प्रतिभा
जेल दिवस पर खेलकूद में बंदियों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शासन की सुधारात्मक नीतियों के तहत वसंत पंचमी पर गुरुवार को जिला कारागार में जेल दिवस समारोह मनाया गया। खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बंदियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

वालीबाल प्रतियोगिता में महबूब, बैडमिटन में संसार, कैरम में आजाद व शकील की टीम विजेता रही। शतरंज में दिलीप विजेता रहे। लंबी कूद में आदित्य सिंह, ऊंची कूद में रिक्की गोंड, सौ मीटर दौड़ में डब्लू यादव, दो सौ मीटर दौड़ में ओसामा, चार सौ मीटर दौड़ में शुभम सिंह प्रथम स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी में बृजभूषण व चंद्रशेखर की टीम प्रथम स्थान पर रही। निबंध लेखन में बृजभूषण प्रथम, रस्साकसी में संसार की टीम विजेता रही। मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव शुक्ल, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह व एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय रहे। जेल अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बंदियों के शारीरिक, मानसिक विकास के साथ उनका नैतिक सुधार होता है। जेलर राजेंद्र सिंह, डिप्टी जेलर भूपेश कुमार सिंह, श्रीधर यादव, सुधाकर राव गौतम, चिकित्साधिकारी डा. डीपी यादव उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी