मृतक के स्थान पर परिवार के पात्र लाभार्थी को शौचालय

आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को नेहरू हाल के सभागार में स्व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 08:55 PM (IST)
मृतक के स्थान पर परिवार के पात्र लाभार्थी को शौचालय
मृतक के स्थान पर परिवार के पात्र लाभार्थी को शौचालय

आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को नेहरू हाल के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जनपद को ओडीएफ करने के संबंध में नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी न्याय पंचायत से संबंधित बेसलाइन सर्वे की सूची जिला पंचायत अधिकारी से प्राप्त कर लें। अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के बेसलाइन सर्वे की सूची की जांच करें और उसमें से मृतक, डुप्लीकेट, अपात्र एवं दूसरे गांव से संबंधित व्यक्ति को चिह्नित करते हुए सूची तैयार कर डीपीआरओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि मृतक के स्थान पर परिवार के पात्र लाभार्थी का नाम दिया जा सकता है। अपात्रों के स्थान पर पात्र लाभार्थी का नाम बेसलाइन सर्वे सूची में जोड़ें और जो सूची तैयार करें उसमें ग्राम प्रधान से भी हस्ताक्षर करवाएं। शौचालय के एमआइएस एवं जीओ टै¨गग की समीक्षा में विकास खंड महराजगंज में 4,420 एमआइएस पें¨डग, हरैया में 4,425 एमआइएस पें¨डग मिली। जबकि महराजगंज ब्लाक में शौचालय की जीओ टै¨गग 33 फीसद, हरैया में 40 फीसद मिली। जिलाधिकारी ने महराजगंज एवं हरैया के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि कि शौचालय का एमआइएस एवं जीओ टै¨गग जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें और मानक के अनुसार शौचालय बनवाएं। साथ ही शौचालय के प्रति लोगों को जागरूक भी करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को पोषण के प्रति शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला सूचना अधिकारी डा. जितेंद्र प्रताप ¨सह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रीति ¨सह व अमित सिन्हा सहित समस्त नोडल अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी