गिरे खंभे व तार में प्रवाहित हो रही विद्युत

मुबारकपुर-शाहगढ़ मुख्य मार्ग पर कारुपार चट्टी के पास एक माह पूर्व सड़क किनारे बिजली के दो पोल किसी अज्ञात वाहन के धक्के से गिरकर केबिल के सहारे टिका हुआ है जबकि तार में आज भी विद्युत प्रवाहित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 09:27 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 10:03 PM (IST)
गिरे खंभे व तार में प्रवाहित हो रही विद्युत
गिरे खंभे व तार में प्रवाहित हो रही विद्युत

जासं, अमिलो (आजमगढ़) : मुबारकपुर-शाहगढ़ मुख्य मार्ग पर कारुपार चट्टी के पास एक माह पूर्व सड़क किनारे बिजली के दो पोल अज्ञात वाहन के धक्के से गिरकर केबल के सहारे टिका हुआ है, जबकि तार में आज भी विद्युत प्रवाहित हो रही है। विभाग की लापरवाही के चलते आज तक न तो खंभे बने और न ही तार हटाए गए। शायद विभाग को किसी हादसे का इंतजार है।

विद्युत वितरण उपकेंद्र मोहब्बतपुर शाहगढ़ के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति के लिए कारुपार चट्टी के पास दो बिजली के खंभे लगाए गए थे। मुख्य मार्ग होने के नाते राहगीरों व आने-जाने वालों की नजर बरबस ही इन खंभों पर टिक जाती है। इन खंभों के पास न तो कोई सुरक्षा की गई है और न ही उसमें विद्युत आपूर्ति रोकी गई है। इसे लेकर आस-पास के लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। इस संबंध में विभाग के जेई सुभाष यादव ने बताया कि अभी जानकारी नहीं है। जानकारी कर उसे सही कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी